यदी आप Oppo Mobile का लॉक तोड़ना चाहते है लेकिन आपको Oppo फोन का लॉक तोड़ने नही आता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Oppo Mobile Ka Lock Kaise Tode ? यदि आप भी चाहते है Oppo का लॉक तोड़ना तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योकि मै भी एक Oppo Mobile का यूज़र्स हूँ और मेरे पास भी एक Oppo का फोन है और मैने भी एक बार Oppo का लॉक तोड़ा है इसीलिए मैं आपको सरल और सटीक उपाय बता सकता जिससे आपको Oppo का लॉक तोड़ने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नही पड़ेगी।
दोस्तो 99% लोगो को मोबाइल का लॉक तोड़ना इसीलिए पड़ता है क्योकि वह लॉक लगाकर उसी वक्त भूल जाते है यानी कि आपने अपने Oppo में Lock बिल्कुल Just लॉक लगाकर छोड़ दिये और पुनः अपना लोक नही खोलते है तो आप भूल जाते है कि आपने Password क्या लगाया था।
क्योकि मेरे साथ भी बिल्कुल यही हुआ था मै जब एक बार अपने Oppo फोन App को Open किया तो मेरे सभी दोस्तों ने मेरे फोन का पासवर्ड देख लिया था इसीलिए मैं उसी वक्त अपने फोन का Password Change कर दिया और घर को चला गया।
लेकिन मेरे साथ यह हुआ कि मैं जब अपना Oppo फोन का लॉक खोलने गया तो मुझे Password याद ही नही था कि मैने क्या Password Change किया था और बहुत Try किया लेकिन मुझे Oppo का पासवर्ड बिल्कुल भी याद नही हुआ।
इसीलिए थक हारकर मैं अपने Oppo का लॉक तोड़ने का निर्णय कर लिया और पूरा एक दिन लॉक तोड़ने के बारे में Research किया तो मुझे पता चला कि Oppo के लॉक तोड़ने के कई सारे तरीके है।
Oppo Ka Lock Kaise Tode ? (ओप्पो का लॉक कैसे तोड़े)

तो मैं आपको वही खुद का Personal Experience आपके साथ Share करने वाला हु और यह केवल Personal Experience ही नही है बल्कि पूरा जेन्युइन यूपाय है जिससे आप भी अपने Oppo का लॉक तोड़ सकते है।
तो चलिए दोस्तो समय की अहमियत को समझते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Oppo Phone Ka Lock Kaise Tode? हालाँकि दोस्तो आपको Oppo का लॉक तोड़ने से पहले यह जान लेना चाहिए कि Oppo का लॉक तोड़ने का एक नही बल्कि कई सारे तरीके तो हम पहले उन सभी तरीको का List एक बार देख लेते है उसके बाद लॉक तोड़ने की प्रकिर्या पूरा Step By Step जानेंगे।
कितने तरीको से Oppo का लॉक तोड़ सकते है।
ऐसे तो Oppo का लॉक तोड़ने के लिए कई सारे तरीके के लेकिन आपको मैं सबसे कारगर और आसान उपाय बताऊँगा जिससे आप Quickly लॉक तोड़ सके और वह लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
- Hard Data Reset करके लॉक तोड़े।
- PC Software से Oppo का लॉक तोड़े।
- Find My Device फ़ीचर्स द्वारा लॉक को अनलॉक करे।
- Video देखकर
Oppo का Lock तोड़ने से यह महत्वपूर्ण काम को अवश्य करे।
- मोबाइल का Lock तोड़ने से पहले यह सुनिश्चित करले की आपका फोन 100% Charge हो क्योकि लॉक तोड़ने में समय लगता है।
- यदि आपके पास एक PC हो तो बढ़िया है जिससे आप अपना Data Recover कर सके।
- मोबाइल से Sim Card और SD Card को अवश्य निकाले।
- अगर संभव हो तो आप अपने मोबाइल का Full Backup निकाल ले।
1. Factory या Hard Reset करके Oppo का लॉक तोड़े।
दोस्तो Oppo का लॉक तोड़ने के लिए जो सबसे पहला तरीका है उसका नाम Hard Data Reset है जो सबसे सरल और आसान तरीका है लॉक तोड़ने के लिए।
हालांकि इस प्रकिर्या से फोन का लॉक तोड़ने से फोन में मौजूद सभी Data, Image, Videos, Apps यानी कि फोन में मौजूद A2Z चीजे खत्म हो जाएगी, यदि आपको ऐसा करने से कोई भी दिक्कत नही है तो आप डायरेक्ट Hard Reset करके Oppo का लॉक तोड़ सकते है।
चरण:-1 सबसे पहले Oppo Mobile का Power Off करे।

चरण:-2 यदि आपका फोन OFF हो जाता है तो उसके बाद आप Power Off बटन और Volume Down यानी आवाज़ घटाने वाला बटन दोनो एक साथ (Press) दबाकर रखे

चरण:-3 उसके बाद जैसे ही आपको Oppo का LOGO जो ब्रांड Logo होता है वो देखने को मिल जाये तो Power Button से उंगली हटा देना है और कुछ समय Wait करना है।

चरण:-4 कुक समय Wait करने के बाद आपको Language Select करने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा तो आप English को Select करे और इस समय मे आपके फोन का Touch Proper तरीके से काम करेगा।

चरण:-5 Language select करने के बाद हमलोग Recovery Mode में चले जायेंगे जहाँ आपको Wipe Data का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा तो आप Wipe Data वाले ऑप्शन पर Click करे।

चरण:-6 Wipe Data पर Click करने के बाद आपको Format Data का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा तो आप Format Data पर Click करे।

चरण:-7 दोस्तो जैसे ही आप Format Data पर क्लिक करेंगे तो आपको Screen पर 4 अंक का Verification Code लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा तो आप वह Verification Code अच्छे से देखकर (Enter) डाल दे।

चरण:-8 Verification Code डाल देने के बाद आपको एक Format का बटन लाल रंग में लिखा देखने को मिल जाएगा तो आप Format बटन पर Click करे।

चरण:-9 जैसे ही आप Format Button पर Click करेंगे तो आपका Oppo Mobile Format होना शुरू हो जाएगा जिंसमे आपको 10 मिनट का समय लग सकता पूरा फ़ोन Format होने में तो आप 10 मिनट तक मोबाइल को देखते रहे।

चरण:-10 कुछ मिनट तक इंतज़ार करने के बाद आपके Oppo Mobile का लॉक टूट जाएगा और आपका Oppo फोन बिल्कुल New Mobile की तरह हो जाएगा जो मानो की आप अभी आपने Oppo Phone की Unboxing की हो।
तो इस तरह से आप आसानी से अपने Oppo मोबाइल को लॉक तोड़ सकते है लेकिन इस बात को ना भूले की आपका फोन बिल्कुल खाली हो जाएगा और उसका Data पूरा खत्म हो जाएगा।
2. PC Software से Oppo का लॉक तोड़े।
यदि आपके पास एक PC या Computer है तो आप अपने Oppo मोबाइल का लॉक बिना किसी Data को गवाए तोड़ सकते है जिंसमे आपके फोन के Data का कोई भी नुकसान नही होगा तो चलिए जानते है PC से Oppo Ka Password Kaise Tode
- सबसे पहले PC में Oppo Unlock Tool को Download करे।
- उसके बाद Oppo Phone को PC के साथ USB Cable द्वारा Connect करे।
- अब अपने PC में Oppo Unlock Tool को Open करे और अपना Oppo फोन का Model नंबर सेलेक्ट करे।
- Model Select करने के बाद आपका फोन Unlock होने की प्रकिर्या शुरू हो जाएगी।
- थोड़ा देर इंतज़ार करने के बाद आपका Oppo फोन Restart होगा और आप देखेंगे कि आपके Oppo फोन का लॉक टूट चुका है।
- अब आप अपने Oppo Phone को PC से Disconnect कर सकते है।
- भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए आप पर्चे पर अपने फोन का Password लिखकर Save करले।
3. Find My Device से ओप्पो पासवर्ड अनलॉक कैसे करें?
दोस्तो यह एक बहुत बढ़िया तरीका Oppo का लॉक तोड़ने के लिए और इससे आप Oppo के सभी Model का लॉक तोड़ सकते है क्योकि यह सभी प्रकिर्या ऑनलाइन होने वाला है।
यदि आपके Oppo Mobile में Data On है जिसका आप लॉक तोड़ना चाहते है तो Find My Device से आप Easy way में लॉक तोड़ सकते है तो चलिए Step By Step समझते है।
- सबसे पहले आप कोई दूसरा मोबाइल ले और उसमे Google Open करे।
- उसके बाद Google में Find My Device लिखकर Search करे और जो सबसे पहला वाला वेबसाइट आएगा उसे Open करे।
- उसके बाद आप वह Email id Enter करे जो आपके Oppo फोन में लॉगिन है जिसका आप लॉक तोड़ना चाहते हो।
- अब जाकर Find My Device में आपके Oppo फोन का सभी Details देखने को मिल जाएगा कि आपका मोबाइल कितना परसेंट चार्ज है उसके अलावा आप यहाँ से ही Alarm बजा सकते है।
- वही पर आपको एक Erase Device का Option देखने को मिल जाएगा जैसे ही आप उसपर Click करेंगे तो आपका मोबाइल Fully Reset हो जाएगा।
इस तरह आप Find My Device सर्विस का उपयोग करके भी Oppo का लॉक तोड़ सकते है।
4. Oppo का लॉक कैसे तोड़े वीडियो देखें/ Tutorial Guide ?
दोस्तो हमारे लिस्ट का जो चौथे नंबर का तरीका है Oppo का लॉक तोड़ने के लिए इसमे आपको वीडियो देखने की आवश्यकता है क्योकि यह तरीका लिखकर समझना थोड़ा मुश्किल है इसीलिए आप वीडियो को देखे।
हालाँकि मैं थोड़ा Overview दे दु तो इसमे आपको Oppo मोबाइल Format मारने की जरूरत नही पड़ेगी जिससे आपके फोन का सारा Data भी सुरक्षित रहेगा इसीलिए मैने वीडियोस देखने की सलाह दी है।
FAQ प्रश्न-
Q1. क्या हम बिना पासवर्ड के ओप्पो फोन अनलॉक कर सकते हैं ?
→ जी हाँ हम बिना Password के Oppo का पासवर्ड Unlock कर सकते है।
Q2. क्या पैटर्न लॉक तोड़ा जा सकता है ?
→ जी हाँ PC से Pattern लॉक तोड़ा जा सकता है।
Q3. हम कितनी बार पैटर्न लॉक ट्राई कर सकते हैं ?
→ हम 10 बार Pattern लॉक Try कर सकते है।
Last Word-
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह पोस्ट Oppo Mobile Ka Lock Kaise Tode समझ मे आया होगा और आपने Oppo का लॉक तोड़ लिया होगा. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि लोगो को मोबाइल से संबंधित पूरी जानकारी दी जाए जिससे उन्हें एक ही जानकारी के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नही पड़े।
और एक ही जगह पर उन्हें सारी Information मिल जाये यदि Oppo Mobile का लॉक तोड़ने से संबंधित आपका कोई Doubt हो तो हमे Comment करके जरूर बताये हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे।
ऐसे ही Useful जानकारी जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहे और यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने मित्रों के साथ Share करना बिल्कुल भी ना भूले।